Thursday, November 11, 2010

अमेरिका-चीन मिलकर टक्कर देंगे मारुति को



अमेरिका की बड़ी कंपनी जनरल मोटर्स अब चीन की मदद से भारत के कार बाजार पर कब्जा जमाने की तैयारी कर रही है। चीन में उसकी सहयोगी कंपनी एसएआईसी मोटर कार्पोरेशन के साथ मिलकर वह भारत में छोटी कारें बेचेगी। कंपनी का मुकाबला भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति से होगा। जनरल मोटर्स चीन के प्रेसीडेंट केविन वेल ने बताया कि जीएम और शंघाई की कंपनी एसएआईसी मोटर कार्पोरेशन की कार अगले साल भारत के बाजार में उतर जाएगी। यह कार वैसी ही होगी जैसी चीन में है।

यह कार भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की छोटी कारों को टक्कर देगी। इसके अलावा जनरल मोटर्स की नैनो का भी मुकाबला करेगी। इसके लिए जीएम दो छोटी कारें भारत में उतारेगी। लेकिन उसने यह खुलासा नहीं किया है कि वह कौन सी कार भारत में उतारेगी। वेल का कहना है कि उनका लक्ष्य भारत में अपनी कारें ज्यादा से ज्यादा बेचना है। उन्होंने कहा कि अब हमें बाजार की समझ आ गई है और इसलिए हम बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। जनरल मोटर्स का भारतीय बाजार में अभी हिस्सा सिर्फ 5 प्रतिशत है। वह भारत में हल्के ट्रक भी बनाएगी|

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York