मुंबई : पूर्व केंद्रीय मंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में राकांपा नेता अजीत पवार ने उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। महाराष्ट्र के राज्यपाल के. शंकरनारायणन ने पृथ्वीराज चव्हाण को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलायी। पृथ्वीराज चव्हाण ने मराठी में शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के आला नेता मौजूद रहे।
बुधवार को केंद्रीय वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कांग्रेस आलाकमान से विचार करने के बाद ही औपचारिक घोषणा की थी कि पृथ्वीराज ही महाराष्ट्र के अगले सीएम होंगे। पृथ्वी सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बेहद करीबी माने जाते हैं। मंगलवार के कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कहा था कि उन्हें महाराष्ट्र का सीएम साफ-सुथरी छवि वाला चाहिए। और पृथ्वी उनकी इस कसौटी पर खरे उतरते हैं। एक तो वो मराठा है और दूसरी उनकी छवि भी पाक-साफ है। 64 साल के पृथ्वी फिलहाल प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री है। चव्हाण तीन बार सांसद भी रह चुके हैं।
वहीं दूसरी ओर उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले अजीत पवार केंद्रीय मंत्री शरद पवार के भतीजे हैं। वह छगन भुजबल की जगह लेंगे । छगन भुजबल का नाम भी आदर्श घोटाले में उजागर हुआ है।
बुधवार को केंद्रीय वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कांग्रेस आलाकमान से विचार करने के बाद ही औपचारिक घोषणा की थी कि पृथ्वीराज ही महाराष्ट्र के अगले सीएम होंगे। पृथ्वी सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बेहद करीबी माने जाते हैं। मंगलवार के कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कहा था कि उन्हें महाराष्ट्र का सीएम साफ-सुथरी छवि वाला चाहिए। और पृथ्वी उनकी इस कसौटी पर खरे उतरते हैं। एक तो वो मराठा है और दूसरी उनकी छवि भी पाक-साफ है। 64 साल के पृथ्वी फिलहाल प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री है। चव्हाण तीन बार सांसद भी रह चुके हैं।
वहीं दूसरी ओर उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले अजीत पवार केंद्रीय मंत्री शरद पवार के भतीजे हैं। वह छगन भुजबल की जगह लेंगे । छगन भुजबल का नाम भी आदर्श घोटाले में उजागर हुआ है।
No comments:
Post a Comment