मुंबई: अमरीका के राष्ट्रपति बराक हुसैन ओबामा ने आज मुंबई में सैंट जेवियर्स कॉलेज में छात्रों के इस्लाम पर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जेहाद और हिंसा के लिए इस्लाम में कोई जगह नहीं है।
उनका कहना है कि वो खुद इस्लाम धर्म की बहुत इज्जत करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आज दुनियाभर में अलग-अलग धर्मों, जातियों, नस्लों के लोग एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं और दुनिया को तरक्की पर ले जा रहे हैं। दुनिया में कोई भी धर्म हिंसा फैलाना नहीं चाहता। उन्होंने युवाओं से कहा कि इस समय दुनिया का भविष्य युवाओं के हाथ में ही है। युवा ही दुनिया को तरक्की पर ले जा सकते हैं।
ओबामा ने भारतीयों की उद्यमता की भी दिल खोलकर तारीफ की। ओबामा ने कहा भारतीयों में अमरीकियों की तरह उद्यमता भरी हुई है। भारत में एक अच्छा उदाहरण यह है कि यहां का निजी क्षेत्र सार्वजनिक क्षेत्र के मुकाबले बहुत तेजी से तरक्की कर रहा है। आज के जीवन में नैतिक सिद्धांतों के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में ओबामा ने कहा कि यदि नैतिक मूल्यों को आधार बनाकर काम करना है तो सबसे अच्छा तरीका है कि पहले खुद का विकास करों फिर समाज सेवा।
No comments:
Post a Comment