Monday, November 1, 2010

बाजार में सप्लाई को लेकर दिक्कतें हैं:मनमोहन सिंह


प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का कहना है कि फिलहाल बाजार में सप्लाई को लेकर अनिश्चितता दिख रही है। उन्होंने कहा है कि मंदी के दौरान भारत उम्मीद से भी ज्यादा तेजी से उबरा है। इसकी वजह से ही अर्थव्यवस्था पर मुद्रास्फीति का दबाव दिख रहा है।

प्रधानमंत्री का कहना है कि घरेलू बाजार में तेल का उत्पादन पर्याप्त नहीं है। क्योंकि जिस तेजी के साथ देश में पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ रही है उसके मुताबिक देश में तेल की मांग अगले दस साल में 40 फीसदी तक बढ़ जाएगी। ऐसे में ये बेहद जरूरी है कि घरेलू स्तर पर तेल के उत्पादन को और बढ़ाया जाए। आपको बता दें कि मौजूदा समय में भारत अपनी तेल की कुल जरूरत का दो तिहाई हिस्सा आयात करता है।

बढ़ती महंगाई पर चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा है कि 16 अक्टूबर को खत्म हुए हफ्ते के दौरान महंगाई की दर 13.75 फीसदी रही है। हालांकि इसके पिछले हफ्ते की तुलना में इसमें 1.78 फीसदी की कमी आई है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York