Tuesday, November 9, 2010

ओबामा के खिलाफ इंडोनेशिया में छात्रों का प्रदर्शन


इंडोनेशिया के कई छात्र समूहों ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की इंडोनेशिया यात्रा के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सरकार से मांग की है कि वह अमेरिका की विदेश नीति के सामने न झुकें। ओबामा भारत की चार दिवसीय यात्रा समाप्त कर आज इंडोनेशिया के लिये रवाना हो गए है।

युनिवर्सिटी ऑफ इंडोनेशिया (यूआई) के एक छात्र समूह ने विश्वविद्यालय परिसर में ओबामा की इंडोनेशिया यात्रा के खिलाफ प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने न सिर्फ अमेरिकी झंडे जलाए बल्कि सरकार से देश की गरिमा बनाए रखने की मांग भी की। जानकारी के मुताबिक यह विश्वविद्यालय उन स्थानों की सूची में शामिल है, जहां ओबामा के जाने का कार्यक्रम है।

उधर खुद को स्टूडेंट मूवमेंट फॉर फ्रीडम बताने वाले एक अन्य समूह ने शुक्रवार को राजधानी जकार्ता में अमेरिकी दूतावास के सामने प्रदर्शन किया था। उसने अमेरिका को नया औपनिवेशक ताकत बताकर ओबामा की यात्रा का विरोध किया था।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York