Sunday, November 7, 2010

प. बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर रे नहीं रहे


कोलकाता: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धार्थ शंकर रे का लंबी बीमारी के बाद 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। काफी समय से बीमार चल रहे रे को मार्च से डायलिसिस पर रखा गया था। शनिवार की शाम अपने दक्षिण कोलकाता स्थित निवास में उन्होंने अंतिम साँसें लीं।

रे ने बिधान चंद्र रॉय के मंत्रिमंडल के सदस्य के रुप में अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी। अपने समय के सबसे चर्चित राजनीतिज्ञों में से एक रे पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु के नजदीकी दोस्त थे। रे 1972 में पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बने थे। केंद्रीय मंत्री के अलावा अप्रैल 1986 से दिसंबर 1989 के उस समय वे पंजाब के राज्यपाल रहे जब वहां आतंकवाद चरम पर था। इतना ही नहीं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के विश्वस्त कांग्रेसी नेता को अमेरिका में भारत के राजदूत के रूप में काम करने का भी मौका मिला। वामदल उन पर इंदिरा गांधी को इमरजेंसी लगाने की सलाह देने का आरोप लगाते रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York