वडोदरा: गुजरात के एक कलाकार ने ट्यूबलाइट और बल्बों के टुकड़ों का इस्तेमाल करके अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके परिवार के सदस्यों की मोजेक ग्लास की प्रतिमाएँ बनाई हैं। ओबामा की छह नवंबर से शुरू हो रही भारत यात्रा के दौरान ये प्रतिमाएँ उन्हें भेंट की जाएगी।
महाराज सयाजीराव विश्वविद्यालय में फाइन आर्ट्स के छात्र रहे राजेश बारिया ने बताया कि ओबामा परिवार के सदस्यों की प्रतिमाओं के लिए उन्होंने 80 ट्यूबलाइटों और 150 बल्बों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि देश के एक मशहूर औद्योगिक घराने ने प्रतिमाएं बनाने का जिम्मा सौंपा था ताकि प्रतिमाएँ अमेरिकी राष्ट्रपति को भेंट की जा सकें। उन्होंने कंपनी का नाम बताने से परहेज किया। उनके मुताबिक प्रतिमा बनाने के लिए ओबामा की वेबसाइट से तस्वीरों का चयन किया गया है।
No comments:
Post a Comment