Tuesday, November 2, 2010

अब ‘फेसबुक’ का इस्तेमाल सीखेगी ब्रिटिश पुलिस


लंदन: अब संदिग्ध अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ब्रिटिश पुलिसकर्मी ‘फेसबुक’ और ‘ट्विटर’ जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट को इस्तेमाल करने के लिये विशेष प्रशिक्षण हासिल करेंगे।

नेशनल पुलिसिंग इंप्रूवमेंट एजेंसी (एनपीआईए) का कहना है कि विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत करीब 3500 अधिकारी हर साल सोशल मीडिया का इस्तेमाल सीखेंगे। ‘एनपीआईए’ सूचना प्रौद्योगिकी, सूचना साझेदारी और भर्ती जैसे क्षेत्रों में पुलिस को विशेषज्ञता हासिल करने में समर्थन देती है।

‘एनपीआईए’ के कार्यकारी प्रमुख निक गार्गन के मुताबिक जासूसों के लिए यह कार्यक्रम करियर के रास्ते में एक अहम हिस्सा है और नया प्रशिक्षण पुलिसिंग के उन संवेदनशील क्षेत्रों को भी अपने में समेटता है जहां पहले सीमित मार्गदर्शन उपलब्ध होते थे। उन्होंने कहा, कि ये सुधार ठीक वैसे ही हैं जिनकी जरूरत जासूसों को आधुनिक पुलिसिंग को प्रभावी तरीके से अंजाम देने के लिए होती है। गौरतलब है कि कई बड़े मामलों को अंजाम तक पहुंचाने में सोशल नेटवर्किंग साइट काफी मददगार साबित हुई हैं।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York