Tuesday, November 2, 2010

70 लाख के नक़ली पटाखे ज़ब्त



उत्तराखंड के रुड़की में पुलिस ने कुछ ऐसे गोरखधंधे का पर्दाफ़ाश किया जिसमें 70 लाख रुपये से भी ज़्यादा क़ीमत का आतिशबाज़ी का नक़ली सामान ज़ब्त किया।

नकली मावा, नकली पनीर, नकली मिठाइयों के बाद अब बारी है नक़ली आतिशबाज़ी की। अब बाज़ार में धड़ल्ले से आतिशबाज़ी के नक़ली सामान बिक रहे हैं। आतिशबाज़ी के नक़ली सामान का यह जखीरा रुडकी के संवेदनशील माने जाने वाले कैंट एरिया से बरामद किया गया। जैसे ही पुलिस को इस बारे में ख़बर मिली वह अपने लाव-लश्कर के साथ उस मकान में पहुंच गई जहां से इस पूरे गोरखधंधे को अंजाम दिया जा रहा था। जब पुलिस ने मकान के अन्दर कमरों की तलाशी ली, तो वे हैरान रह गए।

उस मकान में क़रीब चार कमरे आतिशबाज़ी के सामान से भरे पड़े थे। पुलिस ने सारा माल ज़ब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है और मकान मालिक के ख़िलाफ़ भी एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत कार्रवाई करने की बात कह रही है। जहां दीपावली का मजा किरकिरा करने की कोशिशों में लगे इन नक्कालों की साज़िश धरी की धरी रह गई, वहीं अति सुरक्षा वाले और बेहद संवेदनशील इलाक़े में अवैध रूप से आतिशबाज़ी के जखीरे की बरामदगी ने यहां की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। क्योंकि बारूद का यह जखीरा इस पूरे इलाक़े के लिए बेहद ख़तरनाक हो सकता था।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York