दिल्ली: लक्ष्मी नगर के ललिता पार्क इलाके में एक पांच मंजिला इमारत के गिर जाने से कई लोगों के दबने की सूचना है।
इमारत के मलबे में कई लोगों दब गये है और 80 से अधिक लोगों को दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बचाव और राहत कार्य तेजी से शुरु कर दिया गया है।
दिल्ली सरकार में वित्त मंत्री और इलाके के विधायक अशोक वालिया ने घटना स्थल पर पहुंच कर हालात का जायज़ा लेते हुए राहत और बचाव कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने कहा, कि इस इमारत की नींव इलाके में आई बाढ़ के कारण कमजोर हो गई थी जिसके कारण यह हादसा हो गया है।
घटनास्थल बहुत तंग इलाके में होने के कारण बचाव और राहत कार्य में काफी परेशानी आ रही है। 50 से अधिक लोगों को अभी तक सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाबी मिल सकीं है और संभावना जताई जा रही है कि अभी 30 से 40 और लोग इमारत के मलबे में दबे हो सकते हैं।
No comments:
Post a Comment