नई दिल्ली: स्विटजरलैंड की सरकार ने बॉलीवुड के कुछ गिने चुने निर्देशकों में शुमार यश चोपड़ा को स्विस एंबेसडर पुरस्कार 2010 से सम्मानित किया है। अपनी फिल्मों के जरिये स्विट्जरलैंड को प्रचारित करने के उपलक्ष्य में उन्हें यह पुरस्कार दिया गया है। गौरतलब है कि यश चोपड़ा ने अपनी अधिकांश फिल्मों की शूटिंग स्विट्जरलैंड में की है। यश चोपड़ा जब अपना हनीमून मनाने स्विटजरलैंड आए थे तब से यह शहर उनके जेहन में बस सा गया और यही वजह है कि उन्होंने अपनी अधिकांश फिल्मों की शूटिंग यहाँ की।
इस मौके पर यश चोपड़ा ने कहा कि भारत से बाहर मेरे लिए शूटिंग करने का मतलब है स्विट्जरलैंड। यह मेरी पहली प्राथमिकता में हमेशा बना रहता है। यहाँ का मौजूदा परिवेश हर लिहाज से महत्वपूर्ण है। मसलन हरे भरे मैदान और बर्फ से ढके पहाड़। ये कुछ ऐसे है जो वाकई में धरती पर स्वर्ग का एहसास कराते है। यही वजह है कि मेरी फिल्मों में लिया जाने वाला प्रत्येक शाट, प्रत्येक फ्रेम लोगों के जेहन में दर्ज हो जाता है। स्विट्जरलैंउ के राजदूत ने यश चोपड़ा निर्मित फिल्म ‘वक्त’ के गाने 'आगे भी जाने ना तू' से समारोह की शुरुआत की।
No comments:
Post a Comment