Thursday, October 28, 2010

रिकार्ड कीमत पर नीलाम हुई जेम्स बांड की कार


फिल्म गोल्डफिंगर में इस्तेमाल जेम्स बांड की फेमस कार नीलाम हो गई। प्रसिद्ध ऐक्टर शॉन कॉनेरी ने 1964 की उस सुपर हिट फिल्म में ऐस्टन मार्टिन की स्पोर्ट्स कार को जबर्दस्त ढंग से चलाया था और उसे देखकर दर्शकों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली थीं।

लंदन में बुधवार की शाम ब्रिटिश सीक्रेट एजेंट 007 की कार की ऐतिहासिक नीलामी हुई। इसमें एक शौकीन खरीदार ने 26 लाख पाउंड (सवा अठारह करोड़ रुपए ) में यह कार खरीद ली। उम्मीद की जा रही थी कि यह सुपर कार कार 35 लाख पाउंड में नीलाम होगी लेकिन विश्वव्यापी मंदी का असर यहां भी पड़ गया।

इस कार को फिल्म में मिस्टर क्यू ने बनाया था। इस कार में हवाई जहाज की तरह इजेक्ट करने की भी व्यवस्था है। साथ ही इसमें मशीन गन और एक रेडार भी है। इसमें कीलें फेंकने की भी मशीन भी है। इस कार को 1969 में अमेरिकी जेरी ली ने 12,000 डॉलर में खरीदा था। उन्होंने इस कार को अब गरीबों के लिए काम करने वाली संस्था के लिए बेच दिया। इसके पैसे संस्था के पास चले जाएंगे। इस क्लासिक ऑक्शन में रॉक स्टार रॉड स्टुअर्ट की भी लॉमबार्जिनी की भी नीलामी हुई और वह कार छह लाख पाउंड में नीलाम हुई।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York