Thursday, October 28, 2010

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता होगी चीन में




बीजिंग: पूरे विश्व की 120 सुन्दरियाँ चीन के शहर सान्या में शनिवार की शाम को आकर्षक गाउन और सुंदर स्विमवियर में नजर आयेंगी।

चीन में एक महीने के लंबे दौरे में बीजिंग के बर्डस नेस्ट स्टेडियम से लेकर शंघाई तक खरीदारी करने के बाद, प्रतिभागी अब हैनान द्वीप के समुद्री तटों पर छोटी और मुख्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए पहुँच रही हैं। प्रारंभ में हुए टॉप मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली नार्वे की 23 वर्षीय काले बालों वाली मरैन ब्रिकडेल के जीतने को लेकर सट्टेबाजों का जोर है।

हालाँकि ऐसा होना बीजिंग के अधिकारियों को नागवार गुजर सकता है। क्योंकि जेल में बंद चीन के असंतुष्ट नेता लियू श्याओबो को शांति के लिए नोबोल पुरस्कार दिए जाने के बाद से चीन का ओस्लो के साथ मतभेद चल रहा है। इसलिये नार्वे को कोई सम्मान मिलने पर यहाँ तक की सौन्दर्य प्रतियोगिता जीतने पर भी कुछ सरकारी अधिकारी पेरशान हो सकते हैं।

इसके अलावा सट्टेबाजों का जोर ब्रिटेन की विलियम हिल, अमेरिका की एलेक्जेंड्रिया मिल्स, पोटरे रिको की यारा सैंटियागो, ब्राजील की कमिला सालगाड़ो पर भी है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York