Saturday, October 30, 2010

सीबीआई की सुप्रीम कोर्ट से शाह की जमानत रद्द करने की अपील



सीबीआई ने पूर्व मंत्री अमित शाह को गुजरात उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर कर उनकी जमानत रद्द करने और मामले की जल्द सुनवाई किए जाने की अपील की है।

गुजरात उच्च न्यायालय ने सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले में तीन महीना पहले गिरफ्तार शाह को कल जमानत दे दी थी। लेकिन जाँच एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जमानत के खिलाफ उच्चतम न्यायालय जाने का फैसला किए जाने के बाद याचिका शुक्रवार रात साढ़े 10 बजे डिप्टी रजिस्ट्रार के कार्यालय में जमा की गई।

उच्च न्यायालय में सीबीआई का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ वकील केटीएस तुलसी याचिका दाखिल करने के समय जांच एजेंसी के अधिकारियों के साथ थे। क्योंकी न्यायालय में सोमवार से दीवाली का अवकाश है और डिप्टी रजिस्ट्रार न्यायालय के अवकाश अधिकारी हैं। इसलिये ऐसी संभावना है कि याचिका आज न्यायालय की अवकाशकालीन पीठ के समक्ष लाई जा सकती है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York