सीबीआई ने पूर्व मंत्री अमित शाह को गुजरात उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर कर उनकी जमानत रद्द करने और मामले की जल्द सुनवाई किए जाने की अपील की है।
गुजरात उच्च न्यायालय ने सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले में तीन महीना पहले गिरफ्तार शाह को कल जमानत दे दी थी। लेकिन जाँच एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जमानत के खिलाफ उच्चतम न्यायालय जाने का फैसला किए जाने के बाद याचिका शुक्रवार रात साढ़े 10 बजे डिप्टी रजिस्ट्रार के कार्यालय में जमा की गई।
उच्च न्यायालय में सीबीआई का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ वकील केटीएस तुलसी याचिका दाखिल करने के समय जांच एजेंसी के अधिकारियों के साथ थे। क्योंकी न्यायालय में सोमवार से दीवाली का अवकाश है और डिप्टी रजिस्ट्रार न्यायालय के अवकाश अधिकारी हैं। इसलिये ऐसी संभावना है कि याचिका आज न्यायालय की अवकाशकालीन पीठ के समक्ष लाई जा सकती है।
No comments:
Post a Comment