पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा को गहरा झटका लगा है, राज्य बीजेपी के अध्यक्ष सीपी ठाकुर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सूत्रों के मुताबिक बिहार की दीघा विधानसभा सीट सहयोगी दल जदयू को दिये जाने से ठाकुर नाराज थे और वहां से अपने बेटे को चुनाव लड़ाना चाहते थे।
हालांकि ठाकुर ने कारण बताए बिना कहा कि मैंने पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। अपना इस्तीफा आज सुबह मैंने पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी को भेज दिया है। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि परिसीमन के चलते हुए सीटों के बंटवारे में दीघा विधानसभा सीट राजग के घटक दल जदयू को दे दी गई। इस फैसले से ठाकुर नाराज हो गए और उन्होंने इस्तीफा दे दिया। ठाकुर इस सीट पर अपने पुत्र विवेक को उम्मीदवार बनाना चाहते थे।
सूत्रों ने बताया कि उनका इस्तीफा बिहार में सत्तारुढ़ राजग के लिए एक झटके जैसा है क्योंकि राज्य में पहले चरण का विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होना है|
No comments:
Post a Comment