Friday, September 17, 2010

अब बिना चार्जर लगाये चार्ज होगा मोबाइल फोन



जापान के ‘ओसाका प्रीफेक्चर यूनिवर्सिटी’ में आयोजित 'इलेक्ट्रानिक्स, इन्फॉरमेशन एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियर्स कॉन्फ्रेंस' में जापान की प्रमुख तकनीकी कंपनी फूजित्सू ने एक नई टेक्नोलॉजी को पेश किया।
कंपनी का कहना है कि अब मोबाइल फोन को चार्ज करने के लिए इसमें चार्जर लगाने की जरूरत नहीं पड़गी। बल्कि अब आपका चार्जर दूर किसी इलेक्ट्रिसिटी सॉकेट में लगा होगा और मोबाइल में बिना चार्जर का तार लगाए ही आपका मोबाइल फोन चार्ज हो जाएगा। जापान की प्रमुख तकनीकी कंपनी फूजित्सू ने ये नई तकनीक इजाद की है। कंपनी का कहना है कि इस तकनीक के जरिए फोन के अलावा लैपटॉप को भी बिना चार्जर का तार जोड़े, चार्ज किया जा सकेगा। कंपनी को उम्मीद है कि 2012 तक इस नई तकनीक से बने चार्ज को बाजार में लांच कर दिया जाएगा। साथ ही कंपनी यह दावा भी कर रही है कि इस तरह की तकनीक विकसित करने वाली वह दुनिया की पहली कंपनी है

1 comment:

  1. आशा करनी चाहिये कि मनुष्य पर इसके कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होंगे

    ReplyDelete

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York