Sunday, September 5, 2010

रेस्टोरेंट के महिला बाथरूम से मिला वीडियो कैमरा

मोबाइल कैमरा से अश्लील वीडियो बनाने का एक और मामला सामने आया है। मासूम लड़कियों के धोखे से एम एम एस बनाने का यह पहला मामला नहीं है। पहले भी धोखे से एम एम एस बनाकर इंटरनेट पर दिखाये जाते रहे है। इस बार यह वीडियो कैमरा महाराष्ट्र के ठाणे में एक नामी रेस्टोरेंट के महिला बाथरूम से मिला है।
महाराष्ट्र के ठाणे के मैकडोनाल्ड्स रेस्टोरेंट में एक महिला अपने पति के साथ गईं। जब यह महिला बाथरूम में फ्रैश होने के लिए गई तो उसकी नजर वहां लगाए गए एक कैमरे पर पड़ी। उसने तुरंत बाहर आकर अपने पति को बताया। महिला के पति ने रेस्टोरेंट मैनेजर से बात करके बाथरूम से इस कैमरे को बाहर निकलवाया तो उसकी रिकार्डिंग चालू थी। मामले की शुरुआती जांच में पता चला है कि बाथरूम में कैमरा रेस्टोरेंट में ही काम करने वाले सचिन बाघमरे नाम के व्यक्ति ने लगाया था। फिलहाल सचिन फरार है। मोबाइल कैमरा से अश्लील वीडियो बनाने के इस धंधे की जड़े किससे जुड़ी हुई है इसका खुलासा सचिन की गिरफ्तारी के बाद ही हो पाएगा।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York