Wednesday, September 15, 2010

नक्सलियों की दहशत, 70 परिवारों ने ली जिला मुख्यालय में शरण

नक्सलियों की वजह से एक बार फिर छत्तीसगढ़ के लोगो में दहशत का महौल है। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने बीजापुर जिले के तीन गांवों को खाली करने का फरमान जारी किया है। नक्सलियों ने आदेर, गुड्डीपाल और कांदुलनार गांवों को खाली करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि हमने ऐसा इसलिये किया क्योंकि ग्रामीणों ने हमारी मदद नहीं की। कांदुलनार की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता फुलसे रावना ने बताया कि नक्सलियों ने 16 अगस्त को उसके पिता को मुखबिर बताकर मार डाला था। वहीं 3 सितंबर को आदेड़ गांव से 14 लोगों को अगवा कर लिया गया था। इनमें से चार पर मुखबिरी का आरोप लगाकर उनकी हत्या कर दी गई, जबकि 10 को दो दिन बाद छोड़ा गया। दहशत के चलते इन गांवों के 70 परिवारों ने घर, जमीन छोड़कर जिला मुख्यालय में शरण ली है।


No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York