
अब अभिभावकों को ये सोच कर ज़्यादा परेशान होने की कोई आवश्यकता नही है,
कि उनके नन्हे मुन्ने घर पर उनकी गैर मौजूदगी में कैसे प्रोग्राम देखते हैं।
एरिज़ोना स्टेट यूनिवर्सिटी ने एक ऐसा टी वी रिमोट ईजाद किया है, जिसमें कि सेंसर्स फ़िट हैं।
ये सेंसर परिवार के लोगों को पहचान कर पहले से प्रोग्राम किये गये कार्यक्रम ही प्रसारित करेगा।
इस रिमोट को डिज़ाईन करने वाली टीम के मैग्दियेल गैलन जो कि इंटेल में कार्यरत हैं के अनुसार
उन्होने साधारण टीवी रिमोट में ही सेंसर्स फ़िट करके इस रिमोट में बदल दिया है।
ये रिमोट अगले हफ़्ते अमेरिका के जार्जिया में कृत्रिम सूझबूझ कान्फ़्रेंस के दौरान प्रदर्शित की जायेगी।
No comments:
Post a Comment