
गुड़गांव:
गुड़गांव के सेक्टर 5 थाने के बाहर एक 'एन आर आई दूल्हे की पहली पत्नी के परिजनों ने जमकर पिटाई कर दी । जानकारी के मुताबिक़ अजीत सिंह नामक 'एन आर आई' ने 15 साल पहले मीनाक्षी नाम की लड़की से शादी की थी । मगर दोनों के बीच संबंधों में खटास पैदा हो गई थी और नौबत तलाक़ तक पहुंच गई थी,केस कोर्ट में विचाराधीन है । मीनाक्षी के परिजनों का आरोप है कि अजीत ने मीनाक्षी को तलाक़ दिये बिना ही 3 जुलाई 2010 को अंजली दूसरी शादी रचा ली । मीनाक्षी के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी और अजीत को पुलिस ने पूछ्ताछ के लिये थाने बुलाया था। अजीत के थाने पहुंचने पर, मीनाक्षी के परिजनों ने थाने के बाहर ही उसकी जमकर पिटाई कर ड़ाली ।
: न्यूज़लाइन ब्यूरो
No comments:
Post a Comment