
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा कि विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार देश की सरकार और विपक्ष के ‘संपूर्ण अधिकार’ के साथ भारत से वार्ता करेंगी।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक भारत के साथ शांति प्रक्रिया पर सभी राजनीतिक दलों का भरोसे पाने की कोशिश के समय गिलानी ने यह बात कही। गिलानी ने भरोसा जताया कि हिना भारत के साथ बातचीत के दौरान पाकिस्तानी परिप्रेक्ष्य को रखने में कामयाब रहेंगी। भारत-पाक वार्ता से पहले गिलानी ने अपने देश के वरिष्ठ नेताओं से फोन पर बातचीत की ताकि उनको भरोसे में लिया जा सके। उन्होंने इन नेताओं को बातचीत के एजेंडे के बारे में सूचित किया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच जम्मू-कश्मीर सहित सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
गौरतलब है कि पाकिस्तान में सबसे कम उम्र की और पहली महिला विदेश मंत्री बनी हिना मंगलवार को दिल्ली पहुंची और वह बुधवार को अपने भारतीय समकक्ष एस एम कृष्णा से बातचीत करेंगी।
No comments:
Post a Comment