Wednesday, January 12, 2011

कुत्ते के लिये ’सुपरकाप’ बनी पुलिस

सहारनपुर: अक्सर अपराधियों को पकड़ने में नाकाम रहने वाली पुलिस एक कुते के लिये सुपरकाप बन गई। मामला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का है जहां पुलिस ने २४ घंटों में न सिर्फ़ गुमशुदा कुत्ते को तलाश लिया बल्कि उसे चुराने वाले को भी गिरफ़्तार कर लिया। अब पुलिस अपनी इस उपलब्धि पर अपनी पीठ खुद ही थपथपा रही है।

हुआ यूं कि सहारनपुर में सत्ताधारी पार्टी के एक नेताजी का कीमती लेब्रेडोर नस्ल का कुत्ता सोमवार को लापता हो गया, कुत्ते की गुमशुदगी को नेताजी ने अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया। फ़िर क्या था पुलिस की एक विशेष टीम कुत्ता खोजो अभियान में जुट गई। अपराधियॊ के सामने पस्त होने वाली पुलिस ने महज़ २४ घंटों के अंदर ही नेताजी के कुत्ते को ढूंढ निकाला।

दरअसल, पुलिस को पूछताछ में पता चला कि एक व्यक्ति कुत्ते को ले जाता दिखाई दिया था। थाना बड़गांव के एसऒ और उनके थाने की पुलिस को कुत्ता तलाश करने का टास्क सौंपा गया। चंद घंटों में ही पुलिस ने सारी कड़ियां जोड़ने में सफ़लता हासिल कर ली। पड़ोस के जनपद मुज़फ़्फ़रनगर के चरथावल थाने के करौली गांव के एक मकान में पुलिस ने छापा मारा तो वहां से कुत्ता बरामद हो गया। कुत्ता चुराने के आरोप में पुलिस ने विपिन नाम के एक युवक को भी हिरासत में ले लिया है।

पुलिस की इस सुपरफ़ास्ट रिकवरी से जहां ख़ुद विभाग के अधिकारी भी हतप्रभ हैं, वहीं आम लोगों में भी पुलिस की इस कार्यवाही को लेकर खासी चर्चाएं हैं।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York