
चटगांव : वर्ल्डकप ग्रुप बी मुकाबले में बांग्लादेश के विरुद्ध नीदरलैंड्स की टीम, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.2 ओवर में 160 रन पर ढ़ेर हो गई। मेजबान बांग्लादेश के सभी गेंदबाज़ों ने उम्दा प्रदर्शन कर आयरलैंड की बल्लेबाज़ी की धज्जियां उड़ा दीं। आयरलैंड को को पहला झटका बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने दिया। उन्होंने सलामी बल्लेबाज वेस्ली बरेसी को 10 रन पर पगबाधा आउट किया।
नीदरलैंड की ओर से केवल डौएशेट ने बांग्लादेशी गेंदबाज़ों को डट कर सामना किया और अर्धशतकीय पारी खेली। डौएशेट ने 71 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 53 रन बनाए। तेज़ गति से रन बनाने के लिये तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए मुदस्सिर बुख़ारी भी नाकाम रहे। वो 1 चौके की मदद से 6 रन बनाकर अब्दुर रज़्ज़ाक़ की गेंद पर कैच आउट हो गए। इनके अलावा, ज़्वार्ज़ीन्स्की ने 1 छक्का लगाकर 63 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली। इनको शकिब अल हसन ने रन आउट किया। फिर बुख़ारी के आउट होने के बाद बल्लेबाज़ी करने आए कूपर भी चौथे विकेट के रूप में रन आउट हो गए। कूपर ने 41 गेंदों में 2 चौके लगाकर 29 रन बनाए।
फिर डौएशेट और कर्वेज़ी के बीच पांचवे विकेट के लिये 34 रनों की साझेदारी हुई जो नीदरलैंड की पारी की सबसे लंबी साझेदारी साबित हुई। कर्वेज़ी के आउट होने के बाद बल्लेबाज़ी करने आए सभी खिलाड़ी तू चल मैं आया की तर्ज पर आउट हो गए। जिसमें तीन खिलाड़ी अपना खाता भी नहीं खोल सके।
बांग्लादेश की ओर से शफ़िउल इस्लाम सबसे क़ामयाब गेंदबाज़ रहे जिनहोंने अपने 9.2 ओवरों में केवल 15 रन दिये जबकि उन्हें कोई सफ़लता प्राप्त नहीं हो सकी। इनके अलावा अब्दुर रज़्ज़ाक़ ने 29 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया। जबकि शकिब अल हसन, रूबेल हुस्सैन और सुहरावादी शुवो, इन तीनो गेंदबाज़ों ने 1-1 विकेट लिया।
मेजबान बांग्लादेश का लक्ष्य क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की अपनी संभावनाओं को जीवंत रखना है। इंग्लैंड को पिछले मैच में हराने से बांग्लादेश के हौसले बुलंद है। अगर वह नीदरलैंड से जीता तो ग्रुप में छह अंकों के साथ चौथे स्थान पर आ जाएगा। ऐसे में यदि इंग्लैंड 17 मार्च को वेस्टइंडीज से हार जाता है तो बांग्लादेश का क्वार्टर फाइनल खेलना तय हो जाएगा।
उधर, क्वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका नीदरलैंड सम्मान की जंग लड़ रहा है। डच टीम अब तक हुए चारों मुकाबले हार चुकी है।