
लंदन: देश में चल रहे संसदीय भत्ते घोटाले में एक ताजा घटनाक्रम के मुताबिक ब्रिटेन के एक पूर्व मंत्री को अनुचित तरीके से लगभग 30 हजार पाउंड पर दावा करने के बाद जेल की सजा हुई है।
पूर्व श्रम मंत्री एलियोट मोर्ले को बेईमानी से 30,428 पाउंड का दावा करने का दोषी ठहराया गया है। ब्रिटेन की राजनीति में यह घोटाला इन दिनों काफी चर्चा में है।
गौरतलब है कि इस घोटाले में किसी पूर्व मंत्री को सजा होने का यह पहला मामला है।