Showing posts with label Gaya Distt.. Show all posts
Showing posts with label Gaya Distt.. Show all posts

Tuesday, February 15, 2011

बिहार: नक्सलियों ने स्कूल की इमारत उड़ाई

पटना : जहां एक तरफ़, पूरी दुनिया पिछले काफ़ी सालों से आतंकवाद से जूझ रही है। तो वहीं, भारत के लिये आतंकवाद के साथ-साथ नक्सलवाद भी एक गहरी समस्या बनता जा रहा है। हमारे देश के कई प्रदेश नक्सलवाद से प्रभावित हैं जहां आए दिन, नक्सली किसी ना किसी भयानक घटना को अंजाम देते रहते हैं। जिस कारण कई लोगों की जान भी चली जाती है और माल की भी क्षति पहुंचती है।

ऐसी ही एक घटना को नक्सलियों ने बिहार में अंजाम दिया। बिहार के गया जिले में सोमवार की रात, बिहार में गया जिले के डुमरा थाना अंतर्गत चकरबंधा के जंगलों के करीब स्थित बरहरा में एक सरकारी विद्यालय की इमारत को संदिग्ध नक्सलियों ने धमाका कर उड़ा दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अत्याधुनिक हथियारों से लैस करीब 50 माओवादियों ने कल देर रात स्कूल को घेर लिया और वहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ उठा रहे लोगों को हटाकर इमारत को डाइनामाइट से उड़ा दिया। इमारत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। पुलिस द्वारा इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York