Showing posts with label American Idol. Show all posts
Showing posts with label American Idol. Show all posts

Saturday, March 19, 2011

कौन सा शो कमाता है दुनिया में सबसे ज्यादा पैसा

पिछले साल सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला रीयल्टी शो है अमेरकिन आयडल जिसके नाम पर एक भारतीय टीवी शो इंडियन आयडल चलता है।


इस सीरियल ने अमेरिका में पैसे कमाने में एक रिकॉर्ड बनाया है। इसके हर आधे घंटे के शो से निर्माताओं ने 71 लाख डॉलर (लगभग 32 करोड़ रुपए) कमाए जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। फोर्व्स पत्रिका के मुताबिक अमेरिकन आयडल ने 2010 में किसी भी अमेरिकी सीरियल से कहीं ज्यादा पैसे कमाए हैं।


नवोदित कलाकारों के गानों पर आधारित इस शो को सबसे ज्यादा विज्ञापन मिलते हैं। इससे पहले सबसे ज्यादा कमाने वाले सीरियलों में चार्ली शीन का कॉमेडी शो टू ऐंड हाफ मेन था। इसे हर आधे घंटे में 29 लाख डॉलर मिलते थे।


कौन सा शो कमाता है दुनिया में सबसे ज्यादा पैसा


पिछले साल सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला रीयल्टी शो है अमेरकिन आयडल जिसके नाम पर एक भारतीय टीवी शो इंडियन आयडल चलता है।


इस सीरियल ने अमेरिका में पैसे कमाने में एक रिकॉर्ड बनाया है। इसके हर आधे घंटे के शो से निर्माताओं ने 71 लाख डॉलर (लगभग 32 करोड़ रुपए) कमाए जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। फोर्व्स पत्रिका के मुताबिक अमेरिकन आयडल ने 2010 में किसी भी अमेरिकी सीरियल से कहीं ज्यादा पैसे कमाए हैं।


नवोदित कलाकारों के गानों पर आधारित इस शो को सबसे ज्यादा विज्ञापन मिलते हैं। इससे पहले सबसे ज्यादा कमाने वाले सीरियलों में चार्ली शीन का कॉमेडी शो टू ऐंड हाफ मेन था। इसे हर आधे घंटे में 29 लाख डॉलर मिलते थे।


ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York