Tuesday, April 5, 2011

अब दिल के लिए खतरा बना ज्यादा काम


लंदन: अगर आप भी आफिस में देर तक काम करने वालो में से एक है तो इस खबर पर ध्यान दें। एक नए अध्ययन में खुलासा हुआ है कि कार्यालयों में निर्धारित से अधिक समय तक काम करने से कर्मियों के स्वास्थ्य पर बहुत ज्यादा असर पड़ सकता है और उन्हें दिल का दौरा पड़ने संभावना और अधिक हो जाती है।

यूनिवर्सिटी कालेज लंदन में किए गए एक नए अध्ययन के मुताबिक, सात या आठ घंटे काम करने वालों के मुकाबले जो व्यक्ति 11 घंटे से अधिक समय तक काम करते हैं उनमें दिल का दौरा पड़ने की संभावना दो तिहाई बढ़ जाती है। अपने अध्ययन में शोधकर्ताओं ने 39 से 62 साल उम्र के बीच के 7,095 सरकारी कर्मचारियों को शामिल किया और 11 साल से अधिक समय तक इन पर किये गये शोध में 192 व्यक्तियों को दिल का दौरा पड़ा।

अध्ययन में इस बात का पता चला कि जो व्यक्ति 'नौ से पाच बजे' तक की नौकरी करते हैं उनके मुकाबले एक दिन में 11 घंटे से ज्यादा काम करने वालों में दिल का दौरा पड़ने की संभावना 67 प्रतिशत अधिक होती है। काम के घंटे पर किए गए इस अध्ययन में दिल की बीमारी के कारणों में उच्च रक्तचाप, मधुमेह और ध्रूमपान के अलावा अतिरिक्त घंटे तक काम करने का पहलू भी चिकित्सकों को इलाज करने में लाभ पहुंचा सकता है।

'ऐनल्स आफ इंटरनल मेडिसीन' नामक पत्रिका में प्रकाशित इस नए अध्ययन में प्रोफेसर मिका किविमकी ने ब्रिटिश मीडिया को बताया कि लंबे समय तक काम करने से दिल का दौरा का पड़ने की संभावना बढ़ जाती है। उनका कहना है कि हमारे नए अध्ययन से चिकित्सकों को इलाज करने में मदद मिलेगी।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York