
अपनी जिंदगी को कलरफुल अंदाज में जीने वाले अमिताभ बच्चन का कहना है कि होली के रंग में भीगना इस त्योहार की पवित्रता है। हालांकि इस साल भी बच्चन परिवार होली सेलीब्रेशन की मेजबानी नहीं करेंगा।
क्योंकि बच्चन परिवार में किसी करीबी के यहां किसी का निधन हो गया है। इसलिए वो सेलीब्रेट नहीं करेंगे। अमिताभ से पूछा गया कि जब कोई होली कहता है तो पहली बात आप के जहन में कौन सी आती है। अमिताभ कहते है शीत ऋतु का अंत और गर्मी के मौसम का आगमन।
साथ ही अमिताभ यह भी कहते है कि होली के गीतों में उनका सबसे प्रिय गीत 'रंग बरसे' और 'होली खेले रघुवीरा' हैं। गौरतलब है कि हाल ही में अमिताभ बच्चन ने आरक्षण की शूटिंग खत्म कर फिल्म बुड्ढा की शूटिंग शुरू की है।
No comments:
Post a Comment