Wednesday, February 2, 2011

असांजे सिडनी शांति पदक से सम्मानित




बहुचर्चित वेबसाइट विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे एक बार फिर चर्चा में है। इस बार कोई विवाद नहीं बल्कि उन्हें सिडनी शांति फाउंडेशन की ओर से उनके ‘साहसिक कार्यों’ के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है।

14 साल पुराने इस फाउंडेशन ने असांजे को उनके ‘असाधारण साहस’ और ‘मानवाधिकारों के संदर्भ में कदम उठाने’ के लिए यह सम्मान दिया है। इससे पहले यह सम्मान सिर्फ तीन लोगों तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला और जापान के बौद्ध गुरु दाइसाकू इकेदा को दिया गया है।

फाउंडेशन के निदेशक स्टुअर्ट रीज ने कहा कि असांजे के कार्य ने राजनीति और पत्रकारिता की पुरानी परिपाटी को एक चुनौती पेश की है। रीज का कहना है कि असांजे को इस सम्मान के बारे में बीते महीने सूचित कर दिया गया था। असांजे यह सम्मान पाकर काफी खुश है और उन्होंने फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York