Wednesday, February 2, 2011

श्वेता तिवारी ने की शादी...?.


रियलिटी शो बिग बॉस-4 की विजेता बनने के बाद श्वेता तिवारी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार चर्चा का कारण है श्वेता की शादी। शो जीतने के बाद श्वेता ने दोबारा शादी करने की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा था कि वो ऐसे इंसान से शादी करेंगी जो अच्छा पति होने के साथ एक बेहतर पिता भी साबित हो सके।

खबरों के मुताबिक बिग बॉस विजेता श्वेता तिवारी अपने दोस्त अभिनव कोहली से शादी कर चुकी हैं। श्वेता ने बिग बॉस के घर में आने से पहले ही कुछ दोस्तों और परिवार वालों के सामने एक छोटे से समारोह में अपने प्रेमी अभिनव कोहली से शादी कर ली थी। इतना ही नहीं जब राजा को इस बात का पता चला तो उन्होंने श्वेता के घर जाकर उनकी पिटाई कर दी। लेकिन श्वेता भी चुप बैठने वाली नहीं थी। उन्होंने राजा की शिकायत पुलिस से कर दी जिसके बाद राजा को हवालात की हवा खानी पड़ी।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York