नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट ने खुलासा किया है कि दिल्ली से सटे नोएडा में बन रही ऊंची- ऊंची इमारतों में रहना कितना खतरनाक हो सकता है। उन्होंने बताया कि नोएडा की एक तिहाई इमारतों को भूकंपरोधी नहीं बनाया गया है। इसका पता लगाने के लिए एक सर्वे कराया गया था। जिसमें सामने आया है कि अगर रिक्टर स्केल पर 7 से ज़्यादा का भूकंप आता है, तो नोएडा में जान माल का भारी खतरा हो सकता है।
नोएडा अथॉरिटी की ओर से कराई गई एक रिसर्च में पता लगा है कि यहां के 30 फीसदी मकान भूकंप के लिहाज से सुरक्षित नहीं है। आपको बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा को भूकंप के लिहाज से हाई रिस्क जोन में रखा गया है। बावजूद इसके बड़ी संख्या में बिल्डर भूकंप के खतरे के हिसाब से इमारतें तैयार नहीं कर रहे हैं। डिजास्टर मैनेजमेंट की जांच में यह भी साफ हुआ है कि अगर इन इलाकों में भूंकप आता है, तो जान माल का भारी नुकसान हो सकता है। नोएडा अथॉरिटी को खुद पता है कि बिल्डर कितनी बड़ी गड़बड़ी कर रहे हैं। इसके बाद भी अभी तक ऐसे बिल्डरों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है। ऐसे में घर खरीदनेवालों को खुद ही इसकी पड़ताल करनी चाहिए कि बिल्डर ने भूकंपरोधी सर्टिफिकेट हासिल किया है या नहीं।
No comments:
Post a Comment