जोधपुर की देसी टकसाल मैं तैयार किए जा रहे हैं ढेरों चांदी के सिक्के। यहां की टकसाल में बने सिक्के शुद्ध चांदी के होते हैं। शुद्धता की गारंटी के चलते ही इनकी मांग बाज़ार में बहुत ज़्यादा बढ़ गई है। जिसे देखते हुए इस बार दीपावली के मौक़े पर टकसाल में 1500 किलो चांदी के सिक्के तैयार किए गए हैं।
धनतेरस के मौके पर लोग जमकर ख़रीदारी करते हैं। ख़ासकर जिन चांदी के सिक्कों में मां लक्ष्मी की तस्वीर हो उनकी बाज़ार में ख़ूब डिमांड रहती है। कहते हैं कि इन चांदी के सिक्कों को घर में रखने से जीवन में समृद्धि आती है।
No comments:
Post a Comment