Tuesday, November 2, 2010

अब हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिलें बनेंगी हरियाणा में


अपनी जबर्दस्त मोटरसाइकिलों के लिए विख्यात हार्ले डेविडसन ने मंगलवार को दिल्ली में यह जानकारी दी है कि अब कंपनी हरियाणा में अपना प्लांट लगाएगी। हरियाणा के प्लांट में कंपनी शुरुआत में मोटरसाइकिलों की असेंबली करेगी और अगले साल वहां से मोटरसाइकिलें मार्केट में भेजना शुरु कर देगी।

इस भारी भरकम मोटरसाइकिल के बहुत से पुर्जे अमेरिका से सीधे आयात किए जाएंगे। फिलहाल कंपनी पूरी तरह से तैयार मोटरसाइकिलें इंपोर्ट करती है और 12 मॉडल भारत में बेचे जाते हैं।

भारत में मोटरसाइकिलों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है। अप्रैल-सितंबर के बीचे दोपहिया बाजार में यह वृद्धि दर 25.86 प्रतिशत रही। मार्केट में मंहगी मोटर साइकिलों की भी डिमांड है। बीएमडब्ल्यू भी दिसंबर से अपनी मोटरसाइकिलें बेचना शुरु कर देगी।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York