Monday, November 1, 2010

आशा भोंसले की बहू ने पति पर लगाया आरोप, मांगा तलाक


मुंबई: जानी मानी गायिका आशा भोंसले की बहु साजिदा उर्फ रमा भोंसले ने शादी के करीब 25 साल बाद अपने पति हेमंत भोंसले से तलाक मांगा है। उनका आरोप है कि शादी के बाद से ही उनके पति ने उन्हें लगातार प्रताड़ित किया और 2003 में घर से निकाल दिया। तभी से वे अलग रह रही हैं और अब तलाक चाहती हैं। हालांकि उन्होंने आशा भोंसले के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया है।

एयर इंडिया में होस्टेस रह चुकी साजिदा पिछले साल नौकरी से रिटायर हुई हैं। उन्होंने धर्म परिवर्तन कर हेमंत से शादी की थी। यह रमा की पहली शादी थी, लेकिन हेमंत की दूसरी। रमा ने जीवन यापन के लिए पति से पांच लाख रुपए महीने का खर्च मांगा है।

रमा भोंसले (58 साल) का आरोप है कि उन्हें भी 1985 में शादी के बाद से पति हेमंत भोंसले द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने इस संबंध में बांद्रा की फैमिली कोर्ट में इस संबंध में एक याचिका दाखिल की है। याचिका के अनुसार लगातार प्रताड़ित करने के बाद हेमंत ने 2003 में उन्हें घर से निकाल दिया। उन्होंने हिंदू मैरिज एक्ट के अंतर्गत पति से तलाक चाहा है।

आशा भोंसले, जो अब करीब 77 साल की हैं के पति गणपत भोंसले ने भी शादी के कुछ साल बाद ही आशा भोंसले को दोनों बच्चों के साथ घर से निकाल दिया था। उस समय आशा भोंसले केवल 17-18 साल की थीं। अब 60 साल बाद एक बार फिर भोंसले परिवार में विवाद खड़ा हो गया है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York