Saturday, October 23, 2010

बच्चों को फ्रैंच किस सिखा रही थी शिक्षिका,गई नौकरी

मुंबई के किंडरगार्टन स्कूल की एक शिक्षिका को बच्चों के साथ गलत हरकतें करने के आरोप के बाद नौकरी से निकाल दिया गया है। अभिभावक के मुताबिक यह शिक्षिका बच्चों को नर्सरी राइम्स सिखाने के बजाए फ्रैंच किस सिखा रहीं थी।

हुआ यूं की जब नन्हें मुन्ने बच्चे अभिभावको से राइम्स सुनाने के बजाए फ्रैंच किस करने की मांग करने लगे तो अभिभावक चौंक गये। वरसोवा के यूरो किड्स किंडरगार्टन स्कूल की एक तीन वर्षीय छात्रा ने अपनी मम्मी से जब लिप्स पर फ्रैंच किस करने के लिए कहा तो उनके होश उड़ गये। बाद में जब बच्ची की मां ने उसे अपने भाई को फ्रैंच किस करते देखा तो उन्होंने बच्ची से पुछताछ की। बच्ची ने मां को बताया कि स्कूल में उनकी शिक्षिका रूबीना (नाम परिवर्तित) उन्हें फ्रैंच किस करना सिखाती हैं। महिला ने अपने एक रिश्तेदार ( जिनका बच्चा भी यूरो किड्स में पढ़ता है ) को यह मामला बताया तो उन्होंने भी कहा कि उनका बच्चा भी कुछ ऐसी ही हरकतें कर रहा है।

इस बात का पता चलते ही अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन से मामले की शिकायत की। जिसके बाद स्कूल ने बच्चों को फ्रैंच किस सिखाने वाली शिक्षिका रूबीना को अश्लीलता फैलाने के आरोप में नौकरी से निकाल दिया। यही नहीं स्कूल प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए क्लास में सीसीटीवी कैमरा लगवाने का आश्वासन दिया है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York