अहमदाबाद : गुजरात कांग्रेस ने महानगर पालिका [मनपा] चुनाव में करारी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शकर सिंह वाघेला ने कहा कि मनपा चुनाव में भाजपा की जीत को मीडिया भले ही मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू बता रही है लेकिन यह जीत 'मशीन मैजिक' के कारण हुई है।
उल्लेखनीय है कि पिछले लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद भाजपा समेत कई राजनीतिक दल ईवीएम की आलोचना करते रहते हैं। लेकिन, तब कांग्रेस को ईवीएम में कोई खोट नजर नहीं आया था। प्रदेश कांग्रेस की ओर से गुरुवार को बुलाई गई पत्रकार वार्ता में वाघेला ने कहा कि दुनिया के किसी भी देश में किसी एक दल को 80 फीसदी मत नहीं मिल सकते। उन्होंने इसे 'मशीन मैजिक' करार दिया।
गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ पटेल ने भी कहा कि राज्य सरकार ने हैदराबाद की कंपनी से विशेष रूप से ये इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन [ईवीएम] तैयार कराई थीं। चुनाव से पहले मुख्यमंत्री कार्यालय के इशारे पर अमेरिका से आए एक तकनीकी विशेषज्ञ ने इनमें से कई ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की, जिसके कारण कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा।
No comments:
Post a Comment